Home न्यूज रामगढ़वा में सरपंच संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन संपन्न, कहा- जारी रहेगी हक...

रामगढ़वा में सरपंच संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन संपन्न, कहा- जारी रहेगी हक की लड़ाई

रामगढ़वा। प्रत्यूष कुमार
रामगढ़वा प्रखण्ड मुख्यालय अवस्थित उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय सरपंच व पंच का सम्मेलन का सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन जिला सरपंच संघ का उदघाटन जिला अध्यक्ष राजीव सिंह व प्रखण्ड सरपंच अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने किया।
बिहार प्रदेश सरपंच संघ अधिकारों की लड़ाई लड़ रहा है और यह लड़ाई विधिसम्मत चल रही है। साथ ही संगठन के रजिस्ट्रेशन पर भी कार्य चल रहा है। सरपंचो के अधिकार की इस लड़ाई में सरपंचो का किसी ब्यक्तिगत राजनैतिक दल से कोई वास्ता नहीं है। इनको अधिकार दिलाने में जो इनके साथ होगा, सरपंच संघ भी उनका साथ देगा।उक्त बातें सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल पासवान व जिलाध्यक्ष नें रामगढ़वा के गणेश महावीर उच्च विद्यालय में आयोजित जिला सरपंच संघ के महासम्मेलन में कही। इसमें पूरे जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष शामिल हुए।

महासम्मेलन में सरपंच व पंचों के वेतन भत्ता पर चर्चा की गई। मौके पर रामगढ़वा प्रखंड के सरपंच दीपक सिंह,भरत कुमार, मो आबिद, लाल मोहन साह, मुन्ना कुमार, जगजीवन राम, मो नुरुल्लाह, बद्री पासवान, अशोक कुमार, राज मोहम्मद हवारी, अवधेश सिंह, अमर साह, मो सईद, अब्दुल वहाब, जयमंगल सिंह, अफरोज आलम, धर्मेंद्र ठाकुर, विश्व केतु सहित भारी संख्या में पंच व सरपंच उपस्थित हुए।

Previous articleपीएफआई कैडरों ने एक बड़े नेता की हत्या की रची थी साजिश, मेहसी से गिरफ्तार कैडरों ने किया खुलासा, टारगेट हो गया था फिक्स, मिले गये थे हथियार
Next articleपटना की भाकपा माले रैली में 300 मलेरिया छिड़काव कर्मचारी लेंगे, उठेगी यह मांग