Home न्यूज मजदूर दिवस पर इस पुलिस अधिकारी की अनोखी पहल की चर्चा, 20...

मजदूर दिवस पर इस पुलिस अधिकारी की अनोखी पहल की चर्चा, 20 मोचियों को किया सम्मानित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार में एक पुलिस पदाधिकारी की अनोखी पहल की चर्चा है। दरअसल, मोतिहारी जिला में पोस्टेड एक सर्किल इंस्पेक्टर ने मजदूर दिवस पर समाज के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले मजदूर की मदद करने की योजना बनायी है। अरेराज सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार ने सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों मोची को अंगवस्त्र और किट देकर सम्मानित किया गया। अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के 20 मोची मजदूर को सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा छतरी, बैठने की सीट, ग्राउंड सीट, ब्राश और पॉलिश सहित आवश्यक 20 सामग्रियों से भरा बैग दिया जाएगा।

बता दें कि, मोतिहारी पुलिस द्वारा मजदूर दिवस पर 20 मोचियों के बीच एक वर्ष के व्यवसाय के लिए सामग्री से भरा किट देने की चर्चा है। वहीं एक वर्ष में दुकान पर लगने वाले समान का किट भी वितरण किया गया। उनलोगों को होने वाले परेशानी की भी जनकारी ली गयी है। मोची मजदूर की पुलिस विभाग द्वारा मदद करने की सराहना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अरेराज सर्किल इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर लगे लॉकडाउन के कारण कई मोची के व्यवसाय बंद होने के कगार पर था। इसलिए मजदूर दिवस पर शहर के 20 मोची को एक वर्ष के व्यवसाय के लिए आवश्यक सामग्री किट और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी मोची मजदूर को मिष्ठान भोजन करा सभी की हौसला अफजाई की गई।

वहीं मोचियों को एक वर्ष में लगने वाले पॉलिश, ब्रश, काटी, छतरी, ग्राउंड सीट सहित सभी सामग्री भरा बैग मिलने से बड़ी राहत मिली है। अब उन्हें एक वर्ष तक अपने व्यवसाय के लिए कोई सामग्री खरीदना नहीं पड़ेगी। दुकान से हुई आमदनी से वो घर खर्च और बच्चों की शिक्षा में खर्च करेंगे।

 

Previous articleमोतिहारी में गैंगवार में एक युवक की मौत, देवा समेत चार घायल, एसपी ने किया मुआयना
Next articleविश्व नवनिर्माण अध्यात्मिक प्रदर्शनी व मूल्य निर्माण विचार संगोष्ठी आयोजित