चकिया(पूर्वी चंपारण)। लालबाबू
केसरिया पुलिस ने तेल कटर गिरोह के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी को लेकर बुधवार को प्रशिक्षु एएसपी आरएस सरथ ने अपने कक्ष में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि केसरिया थाना अंतर्गत सड़क के किनारे खडे वाहन की टंकी आदि से तेल कटिंग करने की जानकारी मिली थी। इसको लेकर सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मामले के उद्भेदन हेतु टीम का गठन किया गया, इस टीम में केसरिया थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारियों तथा सशस्त्र बल भी शामिल थे।
बीते 24 जनवरी को सूचना मिली की केसरिया थाना अंतर्गत गांव सुंदरापुर मलाही टोला का रहने वाला सूरज कुमार तेल कटर गिरोह में काम करता है। सूरज कुमार के घर पर छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया किया गया तथा इसके घर की तलाशी लेने पर एक अवैध देसी कट्टा एवं प्लास्टिक का एक गैलन जिसमें करीब 5 लीटर अवैध डीजल भरा था व एक ड्राम एवं दो मोबाइल सेट बरामद किया गया। बरामद सामग्रियों को भी जब्त कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार सुरज कुमार से पुछताछ में यह अपनी संलिप्तता स्वीकार किया तथा इसके निशानदेही पर चुन्नू पासवान को सत्तर घाट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चुन्नू पासवान मुल रूप से जिला मुजफ्फरपुर के थाना साहेब गंज अंतर्गत गांव रजवाड़ा का रहने वाला है। वहीं इसके घर की तलाशी लेने पर एक बोलेरो व अल्टो भी बरामद किया गया। गिरफ्तार चुन्नू पासवान पर बरूराज थाना में दो जबकि डुमरिया घाट थाना में एक मामला दर्ज है। बताया कि इस मामले में सात अन्य शामिल है जिसको चिन्हित कर लिया गया है तथा गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। मौके पर पुअनि कृष्ण प्रसाद सिंह व रामशरण साह सहित अन्य मौजूद थे।