Home न्यूज मतदाता दिवस पर समाहरणालय में आयोजित हुआ जिलास्तरीय समारोह, वोटरों को दिलाई...

मतदाता दिवस पर समाहरणालय में आयोजित हुआ जिलास्तरीय समारोह, वोटरों को दिलाई गई शपथ

मोतिहारी। शिवकुमार यति
समाहरणालय पूर्वी चंपारण, मोतिहारी में 13 वें “राष्ट्रीय मतदाता दिवस“ का थीम “ वोट जैसा कुछ नहीं , वोट जरुर डालेंगे “ के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पौधा देखकर किया गया। मुख्य अतिथि,  प्रभारी जिलाधिकारी- सह-उप विकास आयुक्त, समीर सौरभ, विशिष्ट अतिथि, अपर समाहर्ता, पवन कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी , श्रेष्ठ अनुपम, चम्पारण की बेटी डॉक्टर नीतू कुमारी नूतन, उप मेयर, मोतिहारी नगर निगम, डॉक्टर लालबाबू प्रसाद गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का प्रसारण किया गया। “मैं भारत हूं“ गीत का प्रसारण किया गया। महारानी जानकी कुंवर उच्च विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान गाया गया। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, संजय मिश्रा द्वारा स्वागत संबोधन एवं जिले में विगत वर्ष में चुनाव से संबंधित गतिविधियों तथा उपलब्धियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रभारी जिलाधिकारी के द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलाई गई।
“हम ,भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए , निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति ,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे “। इस कार्यक्रम के अवसर पर माननीय अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। निर्वाचक सूची से संबंधित उत्कृष्ट कार्यों के लिए संबंधित अवर निर्वाचन पदाधिकारी , प्रत्येक विधानसभा के उत्कृष्ट 5 बी एल ओ, प्रत्येक विधानसभा के  डाटाएंट्री ऑपरेटर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मोतिहारी जिला के निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण आंकड़ेः-
जनगणना 2011 की कुल जनसंख्या पुरुष 2681209/ महिला 2418162/  कुल 5099371
2023 का प्रक्षेप्ति जनसंख्या
पुरुष 3068083, महिला 2793731 ,कुल 5861814
जिले में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 3 /विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या 12 /कुल मतदान केंद्रों की संख्या 3496 , अहर्ता तिथि 1.1 .23 के आधार पर निर्वाचक सूची के अंतिम प्रकाशन दिनांक 27 .1.23 के अनुसार निर्वाचकों की कुल संख्या पुरुष 1841460/ महिला 1648714/ अन्य 104 /कुल 3490278 जिले में ऑफलाइन ,ऑनलाइन एवं विभिन्न ऐप के माध्यम से कुल आवेदनों की संख्या 67840/ पुनरीक्षण के क्रम में परिवद्धन की संख्या 53543 /पुनरीक्षण के क्रम में विलोपन की संख्या 8264, जिले का लिंगानुपात की कुल संख्या 895/ जनसंख्या अनुपात 0.60, जिले के युवा निर्वाचकों की कुल संख्या 22117
जिले में ईपिक प्रतिशत 100प्रतिशत,
जिले के युवा निर्वाचकों के लिए महाविद्यालयों में स्थापित युवा निर्वाचन के लिए ईएलसी की कुल संख्या 229, जिले में भावी निर्वाचकों के लिए ईएलसी की कुल संख्या 8 ,जिले में चुनाव पाठशाला की कुल संख्या 1865, आम जनों के लिए जिला स्तर पर सूचना देने  हेतु कार्यरत जिला संपर्क केंद्र हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर 1950, संपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात धन्यवाद ज्ञापन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , गुप्तेश्वर कुमार के  द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ साथ जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं जिला निर्वाचन विभाग के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित थे।

Previous articleकेसरिया में देसी पिस्तौल संग दो तेल कटर गिरोह के बदमाश दबोचे गये, बोलेरो व अल्टो जब्त
Next articleफाइलेरिया उन्मूलन हेतु जिला स्तरीय प्रशिक्षकों का हुआ एक दिवसीय टी.ओ.टी. प्रशिक्षण, सीएस ने कहा- अपने सामने खिलाए दवा