मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण पुलिस ने दस हजार के इनामी पार्षद पति को पटना से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मुहिम चला रही है. कई फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम की घोषणा की गई है. मोतिहारी नगर निगम के वार्ड पार्षद पति हरि सिंह के खिलाफ भी एसपी ने 10 हजार रू इनाम की घोषणा की थी. पुलिस वार्ड पार्षद पति की गिरफ्तारी को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी की. मोतिहारी पुलिस ने फरार भू माफिया हरि सिंह को बुधवार को पटना से गिरफ्तार कर लिया. हरि सिंह को मोतिहारी पुलिस ने पुत्र के साथ गिरफ्तार किया है. पटना पुलिस की मदद से छतौनी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. .हरि सिंह पर भू माफियागिरी का आरोप है. इसके बाद एसपी ने दस हजार के ईनाम की घोषणा की थी.
बता दें, मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक ने 31 दिसंबर 2025 को नगर निगम के वार्ड पार्षद के पति हरि सिंह पर 10 हजार रू का इनाम घोषित किया था. पुलिस अधीक्षक ने शहर के छोटा बरियारपुर के वार्ड 39 के पार्षद पति हरि सिंह उर्फ़ हरिशंकर सिंह पर 10000 रूपये ईनाम की घोषणा की थी. छतौनी कांड संख्या 723/25 में हरि सिंह फरार थे. मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आोपी हरि सिंह को पटना पुलिस के सहयोग से अरेस्ट किय़ा गया है. हरि सिंह पर छतौनी थाने में पहले से चार केस दर्ज हैं.






























































