मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार श्रवण कुमार द्वारा पूर्वी चंपारण समाहरणालय मोतिहारी स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद भवन के सभागार में ग्रामीण विकास के कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें माननीय मंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास के कार्यों को समय से पूर्ण करें, जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसका सत् प्रतिशत उपलब्धि हासिल करें ताकि उसका लाभ आम लोगों को मिल सके। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना , इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना का नया सर्वे कार्य, मनरेगा, जल जीवन हरियाली, स्वच्छता मिशन,जीविका समेत ग्रामीण विकास के सभी कार्यों का समीक्षा किया गया।
बैठक के प्रारंभ में मंत्री द्वारा 37912 जीविका समूह को 554 करोड़ का बैंक लिंकेज प्रदान किया गया तथा सतत जीविकोपार्जन योजना के 1349 लाभार्थियों को 3 करोड़ 62 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। दोनों योजनाओं से संबंधित सांकेतिक चेक मंत्री द्वारा जीविका दीदी को प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने अपना आवास पूर्ण कर लिया है उनके तीसरा किस्त का भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाय। उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2024-25 अंतर्गत जिला को कुल 54503 का लक्ष्य प्राप्त है जिसके विरुद्ध 51577 को स्वीकृति दी गई है। वर्तमान में 1384 आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं।
इंदिरा आवास योजना की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि यह 2012-13 से 2015-16 की योजना है, जिनका भी मकान अपूर्ण है उसको पूरा करने का कार्य करना होगा। ग्रामीण विकास के पदाधिकारी इस पर विशेष ध्यान देंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चल रहे सर्वे कार्य की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिला में अभी कुल 356019 सर्वे का कार्य किया गया है। सर्वे कार्य में कहीं-कहीं से गड़बड़ी की शिकायत मिली जिस पर आठ आवास सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिसमें दो की सेवा समाप्त भी की गई है।
माननीय मंत्री ने कहा कि सर्वे का कार्य के दौरान महादलित टोला में विशेष ध्यान दें ताकि वहां कोई भी योग्य पात्र नहीं छूटे।
मनरेगा की समीक्षा के दौरान माननीय मंत्री ने कहा कि वैसे मजदूर जिन्होंने कार्य के लिए आवेदन दिया है, उन्हें हर हाल में कार्य उपलब्ध कराया जाना है। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि काम नहीं देने पर पेनल्टी देने का प्रावधान है।
मनरेगा से बनने वाले आंगनवाड़ी की समीक्षा में उप विकास आयोग के द्वारा बताया गया कि कुल 77 आंगनबाड़ी केंद्र का लक्ष्य मिला था जिसमें से 49 पूरा करा दिया गया है एवं 28 में अभी कार्य चल रहा है। इसे भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। राजीव गांधी सेवा केंद्र के बारे में बताया गया कि जिला के 13 प्रखंड में यह केंद्र बनना था और सभी जगह इसे पूर्ण कर लिया गया है। पंचायत स्तर पर भी 54 का लक्ष्य प्राप्त था जिसमें 35 जगह इसे बना दिया गया है। प्रखंडों में बनाए जा रहे जीविका भवन के बारे में बताया गया कि जिला के सभी 27 प्रखंडों में से 26 प्रखंड में कार्य प्रारंभ किया गया, जिसमें 21 जगह जीविका भवन का निर्माण कराकर इसे हैंड ओवर कर दिया गया है। एक जगह भूमि विवादित है जिसका शीघ्र निराकरण कर लिया जाएगा। अमृत सरोवर के बारे में बताया गया कि जिला में 81 अमृत सरोवर का लक्ष्य था और सभी 81 अमृत सरोवर को पूर्ण कर लिया गया है। माननीय मंत्री को बताया गया कि जिला में अभी तक 9893 पशु सेट भी बनाए गए हैं। खेल के मैदान के बारे में उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिला में कुल 396 पंचायत है परंतु यहां पर 424 खेल मैदान का निर्माण कराया जाएगा। वर्तमान में 343 जगह भूमि मिल गई है जहां यह कार्य किया जा रहा है और शीघ्र ही सभी जगह इसे पूर्ण कर लिया जाएगा।
माननीय मंत्री के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान एवं स्वच्छता अभियान की भी समीक्षा की गई एवं इस संबंध में जरूरी निर्देश दिया गया।
जीविका के कार्यों के बारे में पूछे जाने पर डीपीएम जीविका ने बताया कि सदर अस्पताल सहित जिला के सभी अनुमंडल अस्पताल में दीदी की रसोई का संचालन किया जा रहा है। डीपीएम ने कहा कि मध्य निषेध विभाग से जो भी सूची प्राप्त होती है उसके अनुसार अनुसूचित जाति के लोगों को सतत जीविकोपार्जन योजना से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिला में जल जीवन हरियाली अंतर्गत जीविका के माध्यम से 9 लाख से ज्यादा पौधा लगाए गए हैं।
मंत्री ने कहा कि ग्रामीण हाट विकसित करने का कार्य भी किया जाए, जिस तरह से मिथिला हाट बना है उसी के तर्ज पर चंपारण हाट के लिए भी प्रयास किया जाए। उप विकास आयुक्त ने कहा कि ढाका में जिला परिषद की जमीन है उस पर हाट निर्माण का विचार किया जा रहा है।
बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,डीपीओ मनरेगा, सभी प्रखंडों के प्रोग्राम पदाधिकारी सहित ग्रामीण विकास के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
आज माननीय मंत्री के द्वारा चकिया प्रखंड के चिंतामनपुर पंचायत स्थित नवनिर्मित जीविका भवन का निरीक्षण किया गया, वहां पर वृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर पिपरा के माननीय विधायक श्री श्याम बाबू प्रसाद यादव, उप विकास आयुक्त पूर्वी चंपारण एवं ग्रामीण विकास के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।