Home क्राइम ब्रेकिंगः मोतिहारी में स्कूल से घर लौट रहे टीचर की गोलीमार हत्या

ब्रेकिंगः मोतिहारी में स्कूल से घर लौट रहे टीचर की गोलीमार हत्या

मोतिहारी। यूथ मुकाम नयूज नेटवर्क
स्कूल से पढ़ाकर घर लौट रहे शिक्षक की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी। मृत शिक्षक का नाम कुबेर पांडेय बताया जाता है, जिसे बदमाशों ने गोली मार दी। घअना गोविन्दगंज थाना क्षेत्र की बताई जाती है।

मौके पर पुलिस ने पहुंच शव बरामद कर पोस्टमार्टम में भेजा। एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना के त्वरित उद्भेदन के लिए अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

Previous articleमोतिहारी एसपी ने पूर्वी चंपारण वासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं, कहा शालीनता से करे सेलिब्रेशन
Next articleब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र ने दी पुराने वर्ष को विदाई व नए वर्ष का किया स्वागत, कटा केक