Home न्यूज ब्रेकिंगः तुरकौलिया में पेड़ से लटका मिला छात्र का शव, ननिहाल रहकर...

ब्रेकिंगः तुरकौलिया में पेड़ से लटका मिला छात्र का शव, ननिहाल रहकर पढ़ाई करता था

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया के बालगंगा में पेड़ से लटका हुआ एक छात्र का शव मिला है। उक्त शव बालगंगा स्थित किशोर पांडे के बगीचा में लटका हुआ था। मृतक छात्र पहाड़पुर के सिसवा कोडड़ का बताया जाता है।

 

बताया जाता है कि वह तुरकौलिया के सपही में अपने ननिहाल रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसकी सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को उतारा व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बहरहाल इस मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। समाचार प्रेषण तक विशेष जानकारी नहीं मिल पाई थी।

Previous articleसिवान में पीके ने दिये नया राजनीतिक दल बनाने के संकेत, साथ ही साथ कह दी यह बड़ी बात
Next articleपश्चिम चंपारण में 24 घंटे में डबल मर्डर, इलाके में सनसनी, प्रेम प्रसंग से जुड़ रहा मामला