मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया के बालगंगा में पेड़ से लटका हुआ एक छात्र का शव मिला है। उक्त शव बालगंगा स्थित किशोर पांडे के बगीचा में लटका हुआ था। मृतक छात्र पहाड़पुर के सिसवा कोडड़ का बताया जाता है।
बताया जाता है कि वह तुरकौलिया के सपही में अपने ननिहाल रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसकी सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को उतारा व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बहरहाल इस मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। समाचार प्रेषण तक विशेष जानकारी नहीं मिल पाई थी।