Home न्यूज शहीद स्मारक में ई-लाइब्रेरी स्थापित करेगी ब्रावो फाउंडेशन, सैनिकों के बच्चों के...

शहीद स्मारक में ई-लाइब्रेरी स्थापित करेगी ब्रावो फाउंडेशन, सैनिकों के बच्चों के सपनों की उड़ान को मिलेगा पंख

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण में शिक्षा के क्षेत्र में ब्रावो फाउंडेशन एक और क्रांतिकारी कदम उठाने की तैयारी में है। शहर के राजा बाजार स्थित शहीद स्मारक परिसर में ब्रावो फाउंडेशन ई-लाइब्रेरी की स्थापना करेगा। इस दिशा में जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। इसमें देश के लिए शहादत देने वाले वाले सैनिक, वर्तमान में देश की हिफाजत में सीमा पर तैनात सैनिकों व पूर्व सैनिकों के बच्चों को ई-लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। इस प्रकार सैनिकों के बच्चों के सपनों की उड़ान को पंख मिल सकेगा। सैनिकों के बच्चों को मिलने वाली यह सुविधा निःशुल्क होगी। यहां पर वाइफाई युक्त ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था रहेगी। वहीं पाठ्यक्रम की पुस्तकों के अलावा मैगजीन व मासिक पत्रिका का भी संग्रह रहेगा। गौरतलब हो कि चार दिन पूर्व अनुमंडल कार्यालय, चकिया में ई-लाइब्रेरी की व्यवस्था सुनिश्चित कर ब्रावो फाउंडेशन ने बड़ी सौगात दी है।

 

वहीं संस्कृत महाविद्यालय, अरेराज एवं एमएस कॉलेज में ई-लाइब्रेरी निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बताया जाता है कि फाउंडेशन की चंपारण के और अन्य क्षेत्रों में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की तैयारी चल रही। शहीद स्मारक में ई-लाइब्रेरी की स्थापना की घोषणा के बाद फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक सह ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने कहा कि सैनिकों के सम्मान में फाउंडेशन ई-लाइब्रेरी की स्थापना करने की दिशा में पहल तेज कर दी है। यहां पर शहीद सैनिक, वर्तमान में देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात सैनिकों के बच्चों को ई-लाइब्रेरी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाएगा।

फाउंडेशन के संजय पांडेय, राजेश रंजन, राहुल यादव, चुलबुल पांडेय, विनय कुमार, नंदन कुमार, पीयूष सिंह, रविकेश मिश्रा, प्रकाश मिश्रा, आरएस राहुल, वीरेंद्र प्रसाद, उपेंद्र पटेल, जितेंद्र ठाकुर, समीर कुमार, विशाल शर्मा आदि सक्रिय हैं।

Previous articleसेवानिवृत शिक्षिका को ससमारोह दी गई विदाई, इस अवसर पर बीईओ ने कही यह बात
Next articleडीएम शीर्षत कपिल अशोक ने अंचल स्तरीय अधिकारियों संग बैठक कर की समीक्षा, दिये ये निर्देश