मोतिहारी। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हिंदी बाजार सेवा केंद्र द्वारा नगर के चंचल बाबा रोड स्थित बीके बंशीधर भाई के आवासीय परिसर में युगल के तृतीय पुण्य स्मृति दिवस पर बड़ा ही भव्य विश्व नव निर्माण अध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप मेयर डा० लालबाबू प्रसाद ,हिंदी बाजार सेवा केंद्र प्रभारी बीकेवीभा ,सिकटिया सेवा केंद्र प्रभारी बीके नीतू, बीके अशोक वर्मा, इनरव्हील की पूर्व अध्यक्ष संगीता चित्रांश ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रदर्शनी में लगे आध्यात्मिक चित्रों के रहस्य पर बीके जोखन भाई, बीके अशोक भाई, बीके शिवपूजन ,बीके अनीता, वीके विनोद भाई ने विस्तार से समझाया ।चित्रों में मुख्य रूप से मानव जीवन का लक्ष्य ,आत्मा का परिचय, 84 जन्मों का चक्र, शिव शंकर में अंतर, गोला, कल्पवृक्ष,सीढी, सहज राजयोग से आष्टशक्ति की प्राप्ति आदि थे।
वैचारिक सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सेवा केंद्र प्रभारी बीके विभा ने कहा कि भारत कभी सोने की चिड़िया था ,दूध की नदियां बहती थी, भारत बहुत जल्द पुनः अपने मूल स्वरूप में आने जा रहा है वह दिन अब बिल्कुल सन्निकट है। उन्होंने कहा कि भारत बहुत जल्द विश्व गुरु बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का प्राचीन सहज राजयोग का अभ्यास कर कोई भी व्यक्ति नई दुनिया में अपना स्थान आरक्षित कर सकता है । सिकटिया सेवा केंद्र प्रभारी बीके नीतू ने कहा की ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्रों पर प्रतिदिन मुफ्त में सहज राजयोग का अभ्यास कराया जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे विश्व में ब्रम्हाकुमारीज का अध्यात्मिक ज्ञान तेजी से फैला है तथा लाखों लोग इसका लाभ ले रहे हैं। उप मेयर डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि देश के लिए यह सौभाग्य की बात है कि ब्रम्हाकुमारीयों द्वारा न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में नैतिक मूल्यों को पुनर्स्थापित किया जा रहा है। संस्था का यह महान कार्य स्वर्ण अक्षरों में अंकित रहेगा । संचालन करते हुए बीके अशोक वर्मा ने कहा कि 1936 में भारत की भूमि पर परमपिता परमात्मा अवतरित हो चुके हैं और उनके द्वारा चयनित लाखों ब्रह्मा वत्सों के सहयोग से नई दुनिया का निर्माण कार्य चल रहा है जो अब अंतिम चरण में है। कोई भी व्यक्ति परमात्मा से संबंध जोड़ कर अपने जीवन को श्रेष्ठ बना सकता है। संबोधित करने वालों में बीके शिवपूजन, बीके अनीता , बीके पुनम एवं अन्य कई भाई बहने थे ।सभी भाई बहनों का स्वागत आयोजक बीके बंशीधर भाई ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथि गणों को बीके विभा ने ईश्वरीय सौगात भेंट की तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। धन्यवाद ज्ञापन बीके अनीता बहन ने किया।