Home न्यूज बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023ः खत्म होने वाला है इंतजार, इस सप्ताह...

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023ः खत्म होने वाला है इंतजार, इस सप्ताह के अंत तक आ जाएगा इंटर रिजल्ट, जानिए कब तक आएगा मैट्रिक रिजल्ट

शिक्षा डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 जारी होने वाला है। छात्रों की कॉपियां चेक हो चुकी हैं, ऐसे में इसी सप्ताह बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट आने के आसार हैं। रिजल्ट जारी होने पर स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बिहार बोर्ड ने उस नोटिस को फर्जी बताया है जिसमें इंटर रिजल्ट 16 मार्च को जारी होने की बात कही गई है। बताया जा रहा है कि विभिन्न जिलों से टॉपरों की कॉपियां मंगाई जा रही हैं। बोर्ड में मेरिट लिस्ट तैयार और मार्कशीट को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है। आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के टॉपरों कॉपियों के फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हो रही है। बिहार बोर्ड इंटर कॉपी चेकिंग का काम 24 फरवरी से शुरू हुआ था। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 11 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाये गए थे। इसमें 1318227 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें 681795 छात्र और 636432 छात्राएं थीं।

बिहार बोर्ड (बीएसईबी) इंटर के छात्र उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। जो लोग पास नहीं हो सकेंगे उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने का एक और मौका दिया जाएगा।

इंटर फाइनल परीक्षा की 96 लाख से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन का काम अब समाप्त हो गया है। इस साल, लगभग 13.18 लाख छात्रों ने बिहार में साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में इंटर की फाइनल परीक्षा दी थी। बीएसईबी परिणाम, पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा। प्रामाणिकता सुनिश्चित करने के लिए, बीएसईबी टॉप-10 रैंक होल्डर का वेरिफिकेशन करता है। जिसके बाद नाम जारी किए जाएंगे।

यहां चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड की नीचे दी जा रही वेबसाइटों पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। देखिए कुछ ऑफिशियल वेबसाइटों की सूची –
1- results.biharboardonline.com
2- biharboardonline.bihar.gov.in
3- secondary.biharboardonline.com
4- biharboardonline.com

एक हफ्ते बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट भी संभव-
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट संभवत: तीन से चार दिनों में जारी हो जाएगा। इसके एक सप्ताह बाद मैट्रिक का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का समापन 22 फरवरी को किया गया था।

 

Previous articleकुख्यात कुणाल की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज, आखिर किस राजनेता के पुत्र की हत्या की थी प्लानिंग, कई चेहरे होंगे बेनकाब
Next articleकेसरिया में रविरंजन हत्याकांड के तीसरे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार