Home न्यूज नव वर्ष से पहले स्प्रिट माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 1000 लीटर स्प्रिट...

नव वर्ष से पहले स्प्रिट माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 1000 लीटर स्प्रिट बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चकिया के नेतृत्व में कल्याणपुर थाना द्वारा संयुक्त छापामारी कर थानाक्षेत्र के ग्राम देवपुर परसा स्थित बांसबाड़ी में झोपड़ीनुमा भूसौली से 1000 लीटर स्प्रिट बरामद किया गया है।

स्प्रिट माफिया की पहचान की गई है गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। बड़े पैमाने पर शराब निर्माण कर सप्लाई की तैयारी को विफल किया गया है।

Previous articleमोतिहारी के इस गांव के लोगों को एसपी ने दिलाई हर तरह के नशे से तौबा करने की शपथ
Next articleबाबा साहब के अपमान के विरोध में राजद का पैदल मार्च, गृह मंत्री का पुतला फूंका