Home न्यूज मोतिहारी के इस गांव के लोगों को एसपी ने दिलाई हर तरह...

मोतिहारी के इस गांव के लोगों को एसपी ने दिलाई हर तरह के नशे से तौबा करने की शपथ

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सीएम नीतीश कुमार का शराब मुक्त बिहार का सपना साकार होता दिख रहा है. कलतक जो इलाका शराब निर्माण व बिक्री के लिए मशहूूर था, वहां के ग्रामीण अब शराब मुक्त समाज के निर्माण को लेकर मुखर हो रहे है. इसका कुछ श्रेय मोतिहारी पुलिस कप्तान को जाता है. एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा नशा मुक्ति को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से प्रेरित होकर रघुनाथपुर लक्ष्मीपुर के ग्रामीणों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली है.

रविवार को एसपी लक्ष्मीपुर गांव में पहुंचे, जहां सैकड़ों महिला व पुरूषों ने उनके समक्ष शराब मुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली. ग्रामीणों ने कसम खायी कि हम लक्ष्मीपुरवासियों शपथ लेते है कि ना ही किसी को शराब पीने देंगे, न ही किसी को इलाके में शराब बेचने देंगे. लक्ष्मीपुरवासियों को नशा के विरूद्ध जागरूकता को देख एसपी गदगद हो गये. उन्होंने बुजुर्ग महिलाओं व पुरूषों को कम्बल देकर सम्मानित किया. वहीं बच्चों व बच्चियों के बीच चॉकलेट का भी वितरण किया. साथ ही उन्होंने बच्चों मन लगाकर पढाई करने को कहा.

उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज में बुराईयों की कोई गुंजाईश नहीं होती.उन्होंने इसके कुछ उदाहरण भी दिये. एसपी ने कहा कि लक्ष्मीपुर जिले का पहला शराब मुक्त गांव है. इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया और उन्हें साधुबाद भी दिया. उन्होंने आमलोगों से इस अभियान में बढ-चढ कर सहयोग करने की आपील की. मौके पर सदर डीएसपी जितेश कुमार पाण्डेय, रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पंचायत जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Previous articleबिहार में 62 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कुंदन कृष्णन को एसटीएफ का अतिरिक्त प्रभार
Next articleनव वर्ष से पहले स्प्रिट माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 1000 लीटर स्प्रिट बरामद