Home न्यूज सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी...

सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता रथ को डीएम ने दिखाई हरी झंडी, सभी प्रखंडों में होगा यह काम

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 (01 जनवरी-31 जनवरी 2026) के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी निवेदिता कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय पर आमजनों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा माह के अवधि में जिला मुख्यालय से सभी अनुमंडल एवं प्रखंडों में भ्रमण करते हुए आमजनों को जागरूक करेगी।

Previous articleआलोक राज ने दिया बीएसएससी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, 1 जनवरी को ही सरकार ने सौंपी थी यह बड़ी जिम्मेदारी
Next articleबुलडोजर संस्कृति बंद करो गरीबों का जीने का हक मत छीनो, भाकपा माले ने किया धरना-प्रदर्शन