मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 (01 जनवरी-31 जनवरी 2026) के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी-सह-अध्यक्ष, जिला सड़क सुरक्षा समिति, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल,उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी निवेदिता कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के विषय पर आमजनों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह जागरूकता रथ सड़क सुरक्षा माह के अवधि में जिला मुख्यालय से सभी अनुमंडल एवं प्रखंडों में भ्रमण करते हुए आमजनों को जागरूक करेगी।





























































