Home न्यूज महिला कॉलेज का प्रभार ग्रहण करने के बाद प्राचार्य डा.अरुण कुमार ने...

महिला कॉलेज का प्रभार ग्रहण करने के बाद प्राचार्य डा.अरुण कुमार ने शिक्षक-शिक्षिकाओं संग की बैठक, विकास पर जोर

मोतिहारी। एसके पांडेय
डॉ.श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय के नव नियुक्त प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सौजन्य वार्ता की और चंपारण के इस महत्वपूर्ण एकमात्र महिला महाविद्यालय की शैक्षिक प्रगति की अपील की।

 

उन्होंने कहा कि आप सबों के सकारात्मक सहयोग द्वारा ही महाविद्यालय का चतुर्दिक विकास संभव हो सकेगा।विदित हो कि विश्वविद्यालय के आदेश के आलोक में प्रो.अरुण कुमार ने कल दिनांक 16 जनवरी को वहां के प्राचार्य डॉ.विपिन कुमार राय को विरमित करते हुए अपना पदभार ग्रहण किया था। वे अब एम. एस.कॉलेज के साथ ही महिला महाविद्यालय के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

आज के इस सौजन्य सभा में डॉ.,किरण कुमारी, डॉ.रौशनी विश्वकर्मा. डॉ.कल्पना सिंह, डॉ.मुक्ता कुमारी, डॉ. मो.इरशाद आलम, डॉ.प्रीति राज, डॉ.रौशनी कुमारी, डॉ.सुमित कुमार,भास्कर गुप्ता और लेखापाल ब्रजमोहन सिंह उपस्थित रहे।

Previous articleआदापुर में शतचंडी महायज्ञ को लेकर यज्ञस्थल पर किया गया घ्वजारोहण, 25 जनवरी से होगा यज्ञ का शुभारंभ
Next articleन्यूज ब्रीफः एडीएम ने पकड़ीदयाल में की अनुमंडल स्तरीय जाति आधारित गणना कार्य की समीक्षा,पकड़ीदयाल पुलिस ने 10 वारंटियों को किया गिरफ्तार