मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. जहां लड़की को एक युवक दरवाजे से उठाकर सरेह में ले गया और फिर उसके साथ रेप किया. घटना को लेकर तुरकौलिया थाना में पीड़िता के बयान पर युवक को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात की बताई जा रही है. दुष्कर्म की बात सामने आने के बाद पुलिस पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए सदर अस्पताल ले गई, जहां उसकी जांच हई. हांलाकि रिपोर्ट अभी नहीं आई है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नाबालिग लड़की खाना खाने के बाद अपने दरवाजे पर खड़ी थी. उसी दौरान लड़की के पड़ोस का एक युवक आया और उसका मुंह दाबकर उसे उठाकर सरेह की ओर ले गया और फिर उसके साथ जबरदस्ती की.
घटना के बाद लड़की किसी तरह अपने घर पह़ुंची और अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजन को दी. उसके बाद लड़की के परिजनों ने रात में ही पुलिस थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी. उसके बाद रात में ही पुलिस पीड़िता के घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की गई, लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी युवक फरार हो चुका था.
इस मामले में तुरकौलिया थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि रात में घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल के साथ पीड़िता के घर पहुंचे थे. आरोपी युवक फरार है. जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. पीड़िता के लिखित बयान पर एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.