मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर से सटे नगर निगम क्षेत्र के एक गांव में स्कूल जा रही एक नौंवी की छात्रा के साथ युवक ने छेड़खानी। विरोध करने पर बाइक सवार युवक छात्रा को उठाकर मक्का के खेत में ले गया। जहां स्कूल के अन्य बच्चे के हल्ला करने पर युवक ने छात्रा को छोड़ बाइक से भाग खड़ा हुआ। मामले में पीड़ित छात्रा की मां ने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें शंकरसरैया मुंशी इनार के बृज किशोर यादव को आरोपित किया है।
उसने कहा है कि उक्त युवक पूर्व में भी उसकी लड़की के साथ छेड़खानी की थी। उसने कहा है कि उसकी पुत्री स्कूल जा रही थी। स्कूल के समीप पीछे से बाइक से जाकर बृज किशोर उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर उसकी पुत्री को गाली देते हुए उसे मक्का के खेत में ले गया। जहां स्कूल के अन्य बच्चे के शोर मचाने पर वह भागा। ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में पोक्सो एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।