मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पहाड़पुर थाना क्षेत्र के श्रेया बाजार निवासी अनवर अंसारी साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर दो लाख रुपये गंवा बैठे। अधिक मुनाफा दिलाने का झांसा देकर साइबर बदमाशों ने उनसे अलग-अलग किश्तों में यह रकम ठग ली। पीड़ित ने मामले को लेकर साइबर थाना में आवेदन दिया है।
अनवर अंसारी ने पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को ऑनलाइन जॉब से जुड़ा अधिकारी बताया और कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया। उसने कहा कि यदि बताए गए यूपीआई नंबर पर पैसा भेजा जाए तो कुछ ही दिनों में राशि दोगुनी हो जाएगी।
झांसे में आकर अनवर ने बारी-बारी से करीब दो लाख रुपये उस यूपीआई नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। कई दिनों तक इंतजार के बाद जब उन्होंने पैसा वापस मांगा तो आरोपी टालमटोल करने लगा और दोबारा पैसा भेजने का दबाव बनाने लगा। तभी अनवर को ठगी का एहसास हुआ।
इसके बाद आरोपी का मोबाइल नंबर बंद हो गया। न तो उन्हें कोई मुनाफा मिला और न ही मूल राशि वापस हो सकी।
साइबर डीएसपी अभिनव पराशर ने बताया कि पीड़ित का आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऑनलाइन नौकरी या निवेश के नाम पर किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसा भेजने से पहले सतर्क रहें।

























































