Home न्यूज मोतिहारी ठाकुरवाड़ी डीह में चाकूबाजी से सनसनी, बदमाशों ने युवक को किया...

मोतिहारी ठाकुरवाड़ी डीह में चाकूबाजी से सनसनी, बदमाशों ने युवक को किया घायल,फिर हुआ ये

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के ठाकुरवाड़ी डीह मोहल्ला में शुक्रवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायल युवक की पहचान रूपेश कुमार के रूप में हुई है। चाकू लगने से उसकी आंत बाहर निकल आई, जिसके बाद आनन-फानन में उसे शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है। सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महज एक घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान छतौनी थाना क्षेत्र के भवारीपुर जिरात मोहल्ला निवासी ऋतिक कुमार सिंह और शिवम गुप्ता के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान दोनों ने रूपेश पर चाकू से हमला करने की बात स्वीकार कर ली है।

सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बाइक से बनियापट्टी से धर्मसमाज चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बनियापट्टी चौक के पास एक दुकान पर बैठे रूपेश ने नशे की हालत में बाइक रोककर जबरन कोल्डड्रिंक पिलाने का दबाव बनाया। मना करने पर उसने हाथापाई भी की। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, जिसके बाद आरोपी वहां से चले गए।कुछ देर बाद दोनों आरोपी रूपेश को खोजते हुए ठाकुरवाड़ी डीह पहुंचे, जहां एक दुकान पर बैठे रूपेश पर चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गए।
डीएसपी ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। छापेमारी दल में नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, प्रमोद कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे।पहले से आपराधिक इतिहास रहा है दोनों आरोपियों का पुलिस के अनुसार चाकूबाजी के आरोपी ऋतिक कुमार सिंह का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी सहित दस से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह फारबिसगंज, पूर्णिया, सहरसा व मोतिहारी जेल में रह चुका है। वहीं शिवम गुप्ता भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।

Previous articleइंडो-बार्डर सीमा से तेल कटिंग गिरोह का खुलासा, सिंडिकेट के पांच बदमाश गिरफ्तार
Next articleमोतिहारी में 45 लाख के गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अल्टो जब्त