Home न्यूज खोया हुआ मोबाइल पाकर चेहरे पर आई मुस्कानः ऑपरेशन मुस्कान” की बड़ी...

खोया हुआ मोबाइल पाकर चेहरे पर आई मुस्कानः ऑपरेशन मुस्कान” की बड़ी कामयाबीः मोतिहारी पुलिस ने 112 खोये-चोरी गये मोबाइल किए बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में खोये एवं चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर मोतिहारी पुलिस को फिर से एक और बड़ी सफलता मिली है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गठित विशेष टीम ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर कुल 112 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कुल कीमत लगभग 21 लाख रुपये है। बरामद किए गए सभी 112 मोबाइल फोन को एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया। मोबाइल पाने वालों में 31 विद्यार्थी, 6 गृहिणी, 8 किसान, 8 सरकारी कर्मचारी, 17 व्यवसायी तथा अन्य 42 लोग शामिल हैं। मोबाइल वापस पाकर सभी लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी और राहत साफ दिखाई दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन मुस्कान के तहत 55 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जबकि सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से 57 मोबाइल फोन सफलतापूर्वक खोजे गए। यह बरामदगी आधुनिक तकनीक, डेटा विश्लेषण और सतत निगरानी का परिणाम है। मोतिहारी पुलिस द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के अंतर्गत अब तक कुल 18 चरणों में 1739 मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को लौटाए जा चुके हैं। इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत 3 करोड़ 38 लाख 61 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। इस सराहनीय कार्य में शामिल विशेष टीम में पु०अ०नि० अमरजीत कुमार, प्रभारी, जिला आसूचना इकाई मोतिहारी;स०अ०नि० निक्कु कुमार सिंह, जिला आसूचना इकाई मोतिहारी,सि0/754 ललन कुमार, जिला आसूचना इकाई मोतिहारी;म०सि0/2358 डेजी कुमारी, जिला आसूचना इकाई मोतिहारी शामिल रही। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने आम जनता से अपील की है कि मोबाइल खोने या चोरी होने की स्थिति में तुरंत थाने में सूचना दें और सीईआईआर पोर्टल पर पंजीकरण कराएं, ताकि मोबाइल की शीघ्र बरामदगी सुनिश्चित की जा सके ।

Previous article‘‘जो लोग अपनी सभ्यता व संस्कृति खो देते हैं, वे अपने पतन का द्वार खुद खोल लेते है’, नैतिकता पाठशाला आयोजित
Next articleअलाव तापने के दौरान कपड़ों में लगी आग, झुलसने से महिला की मौत