मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नौकरी दिलाने व शादी करने का झांसा देकर एक युवक ने एक दिव्यांग लड़की से लगातार छह वर्षों तक शारीरिक शोषण किया है। जब लड़की गर्भवती हुई तो युवक ने उस समय तक कहा कि तुम चिंता मत करोए हम शादी करेंगे। दिव्यांग लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया। उस समय तक युवक उसे झांसा देता रहा। झांसा देने वाला युवक ओलाहा लोहार पट्टी गांव का रहने वाला तारबाबू महतो का पुत्र अमित कुमार है। मामले में पीपराकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित लड़की ने थाना में आवेदन दिया है। उसने कहा है कि वर्ष 2018 में मोतिहारी अपने मां का इलाज कराने गई थी। जहां ओलाहा लोहार पट्टी के रहने वाले तारबाबू महतो के पुत्र अमित कुमार से मुलाकात हुई।
उसने विश्वास दिलाया कि आप दिव्यांग है। आपको नौकरी मिल जाएगी। उसके बाद युवती अमित के संपर्क में आ गई। फोन पर बात होने लगी। उसने नौकरी दिलाने व शादी का झांसा देकर लगातार शारिरिक संबंध बनाने लगा। इसी दौरान वह गर्भवती हो गई। उसने शादी का दबाव बनाया। लेकिन उसने समय टालता गए। उसने एक बच्ची को जन्म दी। इधर उसे जब जानकारी मिली कि अमित दूसरे जगह शादी करने की तैयारी में है तो वह तीन फरवरी को उसके घर गई। जहां अमितए उसके पिता तरबाबू महतोए माता उजाला देवीए बहन प्रियंका देवीए शैल देवीए अमित कुमार ने मारपीट कर उसके गले से सोने की सिकड़ी छीनकर भगा दिया। उसने बताया कि वे सब हत्या करने की धमकी दे रहे है। थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
पूरा मामला
📍 पीड़िता मोतिहारी में अपनी मां के इलाज के दौरान 2018 में अमित कुमार से मिली।
📍 अमित ने शादी और नौकरी का झांसा देकर उसे भरोसे में लिया।
📍 फोन पर बातचीत बढ़ी और अमित लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा।
📍 गर्भवती होने के बाद भी शादी का झूठा आश्वासन देता रहा।
📍 बच्ची के जन्म के बाद जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला, तो वह भागने लगा।
📍 3 फरवरी को जब पीड़िता उसके घर पहुंची, तो अमित और उसके परिवार ने मारपीट कर गले से सोने की सिकड़ी छीन ली और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई
📌 पीड़िता ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
📌 थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
📌 जल्द ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।