मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कोटवा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा महज 02 घंटे के भीतर कर दिया। पुलिस ने न केवल अपहृत तीन युवकों को सकुशल बरामद किया, बल्कि घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन सहित दो अपहर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28 जनवरी 2026 की रात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत 95 पुल के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो से कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने तीन युवकों का अपहरण कर लिया है और तेज गति से वाहन लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही कोटवा थाना पुलिस ने तत्काल एक्शन मोड में आते हुए तकनीकी अनुसंधान एवं मैन्युअल कार्रवाई शुरू की। इसी क्रम में खैरी बाजार थाना पिपरा, जिला पूर्वी चम्पारण अंतर्गत मिडिल स्कूल के समीप घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की स्कॉर्पियो (वाहन संख्या BR01JNS944) को लावारिस अवस्था में बरामद किया गया।अनुसंधान के दौरान पुलिस ने घटना में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार की गई: गिरफ्तार अभियुक्तों में :मंजेश कुमार, पिता – खेडू साह, निवासी – जमुनिया, थाना – पिपरा, जिला – पूर्वी चम्पारण,तेजस्वी राज, पिता – प्रेमचंद यादव, निवासी – जमुनिया, थाना – पिपरा, जिला – पूर्वी चम्पारण के रूप में हुई. इसी दौरान पुलिस ने मैन्युअल प्रयासों से अपहृत तीनों युवकों को महज 02 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। बरामद किए गए युवकों की पहचान इस प्रकार है—
सकुशल बरामद अपहृत युवक :पवन कुमार, पिता – राजकिशोर पटेल, निवासी – बथना, थाना – पिपराकोठी,आशुतोष कुमार, निवासी – बथना, थाना – पिपराकोठी,राजन कुमार, पिता – अच्छेलाल पासवान, निवासी – बथना, थाना – पिपराकोठी, जिला – पूर्वी चम्पारण तीनों युवक पूरी तरह सुरक्षित पाए गए, जिसके बाद उनके परिजनों ने राहत की सांस ली। वहीँ पुलिस की छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारीयों में :पु०अ०नि० करण सिंह, थानाध्यक्ष, कोटवा थाना,पु०अ०नि० मुकेश कुमार, कोटवा थाना,पु०ज०नि० अमन कुमार, कोटवा थाना एवं सशस्त्र बल, कोटवा थाना शामिल रहे.पुलिस द्वारा बताया गया कि मामले में अग्रतर कानूनी कार्रवाई जारी है तथा अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। कोटवा थाना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।






























































