मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में बिहार निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय Best Electoral Practices Awards-2025 के अंतर्गत 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पूर्वी चंपारण जिले के अधिकारियों एवं कर्मियों का चयन किया गया है।
यह सम्मान समारोह दिनांक 25 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 10:30 बजे अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन परिसर, पटना में आयोजित किया जाएगा, जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट, नवाचारी एवं प्रभावी कार्य के लिए चयनित अधिकारियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
पूर्वी चंपारण जिले से निम्नलिखित पदाधिकारियों/कर्मियों का चयन किया गया है
1. प्रदीप कुमार, उप विकास आयुक्त, मोतिहारी
2. शिवानी शुभम, अनुमंडल पदाधिकारी, चकिया
3.अनुराग आदित्य, प्रखंड विकास पदाधिकारी, संग्रामपुर
4. मुकेश कुमार, प्राचार्य, प्राथमिक विद्यालय बरेवा, ढाका — सह — बीएलओ
इन सभी को निर्वाचन कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, प्रभावी प्रबंधन तथा मतदाता सहभागिता बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है।
जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है और यह उपलब्धि जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुदृढ़ निर्वाचन प्रक्रिया को सशक्त करने के सतत प्रयासों को प्रतिबिंबित करती है।



























































