मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूजल नेटवर्क
जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, जिला नियोजनालय के कैंपस में 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय जॉब कैंप सह कॅरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस जॉब कैम्प में ’सिन्दूजा माइक्रो क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड’ द्वारा भाग लिया जाएगा और अभ्यर्थियों का चयन टीसीओ पद के लिए किया जाएगा।
विभिन्न पदों के लिए योग्यता 12 वीं पास एवं बाइक और डीएल आवश्यक है, उम्र पुरुष 18-30 वर्ष निर्धारित है।
जॉब का कार्यस्थल पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर एवं बेतिया में होगा और मानदेय 14000 से 16000 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है।
साथ ही साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएगी ’जैसे आवास , इंसेंटिव,पीएफ,मेडिकल, फ्यूल इत्यादि’
इस जॉब कैंप मे कुल – 150 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है।
अभ्यर्थी अपने रिज्यूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियोजनालय के कैंपस में रोजगार कैम्प में प्रातः 11बजे उपस्थित हो सकते हैं।



























































