बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिम चंपारण के बेतिया में लौरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत साहूजैन स्कूल के सामने रविवार शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया।
मृतक धोबनी पंचायत के सुगौली गांव वार्ड संख्या 11 निवासी सुकट मुखिया के 28 वर्षीय पुत्र बसंत कुमार बताया जाता है। परिजनों के अनुसार, बसंत कुमार रविवार शाम अपने घर से बाइक से लौरिया बाजार सब्जी खरीदने के लिए निकला था। इसी दौरान लौरिया से हरीनगर की ओर जा रहा ट्रक विपरीत दिशा से आकर साहूजैन स्कूल के सामने बसंत की बाइक से टकरा गया।
टक्कर लगते ही बसंत सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना लौरिया थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजन बदहवास हालत में अस्पताल और थाना पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।





























































