मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया स्थित सोनू ज्वेलर्स को चोरों ने शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। केसरिया थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर मुख्य बाजार स्थित सोनू ज्वेलर्स नामक सोना-चांदी की दुकान को निशाना बनाया है। इस घटना में दुकान में सेंध मारकर करीब 7 लाख से अधिक मूल्य के जेवर की चोरी कर ली गई है। उक्त घटित घटना को लेकर लोगों ने स्थानीय पुलिस की गश्ती व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है। सूचना पर डीएसपी संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।
पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी सोनू कुमार ने बताया कि रविवार को स्टाफ जब दुकान खोलने पहुंचा तो देखा कि दीवार में सेंध मार कर दुकान में रखा बहुत सारे जेवरात चोरी कर ली गई है, तुरंत स्टाफ द्वारा मुझे जानकारी दी गई,जब मैंने देखा तो पाया कि करीब 7 लाख से अधिक मूल्य के जेवर की चोरी कर ली गई है।
चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गया है। चोरों द्वारा दुकान में सेंध मारने से पहले सटर तोड़ने का भी प्रयास किया गया है। चोरी के बाद जेवर का डब्बा दुकान के पीछे फेंका गया मिला। इस घटना के बाद केसरिया बाजार के व्यवसायी सहमे हुए हैं। व्यवसायियों ने पुलिस गश्ती में तेजी लाने व घटना में संलिप्त चोरों की पहचान कर अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। समाचार प्रेषण तक थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी।



























































