Home न्यूज नरकटिया विधायक की पहल पर अग्निपीड़ित 8 परिवारों को दी गई तत्काल...

नरकटिया विधायक की पहल पर अग्निपीड़ित 8 परिवारों को दी गई तत्काल सहायता

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नरकटिया विधायक विशाल कुमार की पहल पर ब्रह्मपुरी के अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। बता दें कि विधायक नरकटिया वशाल कुमार द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी, मोतिहारी के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार भारती -सह- अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण), पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी, को बंजरिया थान के ग्राम ब्रह्मपुरी के आठ जले हुए घर जो राख में तब्दील हो चुके है उसकी सूचना उपलब्ध करायी गयी। अग्निपीड़ितों में (1) शिव महतो पिता स्व० सरयुग महतो (2) विश्वनाथ महतो पिता सुकई महतो (3) रामाधार महतो पिता स्व० डोमा महतो (4) योधा महतो पिता गंजी महतो (5) ललन महतो पिता राधा महतो (6) मुकेश महतो पिता स्व० राधा महतो (7) सनवर महतो स्व० राधा महतो एवं रबीता देवी पति भवन कुमार शामिल हैं।
विधायक की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी, मोतिहारी के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार भारती -सह- अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण), पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से जले हुए घर मालिकों को तत्काल राहत पहुँचाने के उदेश्य से प्रति व्यक्ति को एक सेट बर्तन, बाल्टी, तिरपाल एवं कम्बल उपलब्ध कराया गया है।
राहत सामग्री उपलब्ध कराने के क्रम में प्रधान सहायक रूपक वर्मा, कार्यालय सहायक विनोद कुमार श्रीवास्तव , वाहन चालक सुरेश चौधरी एवं सहायक मोतीलाल पासवान इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Previous articleतमिलनाडु के महाबलीपुरम से निकला विश्व के सबसे बड़े शिविलंग का भव्य स्वागत, जगह-जगह की जा रही पूजा-अर्चना
Next articleघोड़ासहन में दाखिल-खारिज का खेल बेनकाबः 814 ऑनलाइन आवेदन पहले रिजेक्ट, फिर उसी कागज पर पास, तत्कालीन सीओ को सिर्फ ‘निंदन’ की सजा