Home न्यूज नववर्ष पर वाल्मीकिनगर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में 150 वीं नारायणी गंडकी...

नववर्ष पर वाल्मीकिनगर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में 150 वीं नारायणी गंडकी महा आरती आयोजित

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर अवस्थित बेलवा घाट परिसर में 150 वीं नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय न्यास स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत राज जिमरी नौतनवां के मुखिया ख़ूबलाल बड़घडिया, विशिष्ट अतिथि निर्माता एचेल थारू, संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर सह समाजसेवी संगीत आनंद, राष्ट्रीय अध्यक्षा अंजू देवी, अभिनेता सोनू चौधरी, केदार महतो, हरिद्वार कुमार, अभिनेता चंद्रभान कुमार, निर्माता अरविंद अकेला,स्वास्थ्य कर्मी कुमारी संगीता,सत्येंद्र सिंह,सुमन सिंह,फाइटर जयदेव कुमार एवं पूनम देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। मुख्य अतिथि ने संबोधन के क्रम में कहा कि यहां आने से मन को शांति मिलती है। समाजसेवी संगीत आनंद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के प्रति जन जागरूकता हेतु आज हम पौधा का वितरण कर रहे हैं। कुमार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश कुमार के सौजन्य से पौष्टिक आहार न्यूट्रिमिक्स का वितरण किया गया। संस्था द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किए गए। कथा पूजा एवं हवन द्वारा विश्व शांति की कामना की गई। हरिद्वार कुमार ने कहा कि नूतन वर्ष 2026 की यह पहली महा आरती है। नए साल के दूसरे दिन की यह महा आरती कई दृष्टिकोण से खास है। रुद्र नेचुरल साबुन एवं शहद निर्माता सत्येंद्र सिंह एवं सुमन सिंह ने कहा कि महिलाओं को शहद निर्माण का प्रशिक्षण देकर हम स्वावलंबी बना रहे हैं।अभिनेता सोनू चौधरी ने कहा कि स्वरांजलि सेवा संस्थान का चलंत दरिद्र नारायण भोज और नारायणी गंडकी महा आरती कार्यक्रम काबिले तारीफ है। धमाका फिल्म्स के निर्माता अरविंद अकेला ने कहा कि यह महाआरती कार्यक्रम नवोदित कलाकारों के लिए एक प्लेटफार्म साबित हो रहा है।उपस्थित सभी भक्तों ने मानव सेवा और प्राकृतिक धरोहरों की रक्षा करने का संकल्प लिया। इस आयोजन में जय कुमार , सत्येंद्र- सुमन , खूबलाल बड़घडिया,धमाका फिल्म्स के निर्माता अरविंद अकेला, फौजी चंद्र मोहन तिवारी एवं फौजी विद्यासागर राणा का सहयोग सराहनीय रहा। नूतन वर्ष के दूसरे दिन बड़ी संख्या में बाहरी पर्यटक भी महा आरती में शामिल हुए। नारायणी गंडकी माता की जय ,गंगा मैया की जय, वाल्मीकि धाम की जय, त्रिवेणी धाम की जय आदि नारों से कार्यक्रम स्थल गुंजायमान होता रहा। आचार्य पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी ने कहा कि पौष पूर्णिमा का अपना अलग महत्व है। संगम तट पर महा आरती करने से, कथा पूजा हवन में भाग लेने से पुण्य की प्राप्ति होती है। संचालन संगीत आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन केदार महतो ने किया। विशेष योगदान हेतु नेपाल के धर्मपाल गुरु वशिष्ठ जी महाराज, पवन भट्टराई, समाजसेवी डॉ. संजय कुमार, स्मृति शेष शिक्षाविद राधेश्याम पांडे एवं संरक्षक विजय कुमार की भूरि भूरि प्रशंसा की गई। इस अवसर पर कामेश्वर श्रीवास्तव, फाइटर जयदेव कुमार, गायक राजा कुमार, तन्नू कुमारी, रितिका कुमारी, संध्या कुमारी, अंजलि कुमारी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे। शांति मंत्र के पश्चात, कार्यक्रम का समापन किया गया।

Previous articleतीन महीने की नौकरी, दो लाख डिमांड, 19 हजार लेते फंस गया अफसर!, मुजफ्फरपुर के डीएओ सुधीर कुमार ठाकुर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
Next articleतमिलनाडु के महाबलीपुरम से निकला विश्व के सबसे बड़े शिविलंग का भव्य स्वागत, जगह-जगह की जा रही पूजा-अर्चना