मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
भारत नेपाल सीमा घोड़ासहन में कई दशक से संचालित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय अपने ईश्वरीय सेवा, योग तपस्या एवं प्राकृतिक आपदा मे बढ चढ कर सेवा करना, ब्लड डोनेट करना आदि अनुकरणीय सेवा देने के कारण सेवा केंद्र की प्रभारी सहित तमाम भाई बहनो को बहुत ही सम्मान की नजरो से देखते है। सेवाकेंद्र मे नववर्ष 2026 को संपूर्णता का वर्ष मानकर योग भट्ठी हुआ।सेवा केंद्र प्रभारी बीके मीरा दीदी ने मुरली के महावाक्य सुनाने के बाद बाबा को भोग स्वीकार कराया फिर उपस्थित भाई बहनों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सभी ब्रह्मा बच्चों के लिए नव वर्ष में प्रवेश एक तरह से नवयुग में प्रवेश के समान है क्योंकि अब पुरुषोत्तम संगम युग समापन की ओर है और अब साधारण पुरुषार्थ से काम नहीं चलेगा अभी सिर्फ जंप भी नहीं लगाना है बल्कि संपूर्णता के लिए उड़ना है।इस वर्ष यह लक्ष्य रखें कि 2026 मे हर हालत में संपूर्णता को प्राप्त करेगे।उन्होंने कहा कि संस्था के स्थापना के समय ही बाबा ने साक्षात्कार के आधार पर जो जो बातें बताई वह सभी अब बिल्कुल सामने दिख रही है।पुरुषोत्तम संगम युग का समय 100 बरस का निर्धारित हुआ था जो 90 वर्ष बीत चुका और हम लोग 91 वे वर्ष में प्रवेश कर गए।
मात्र अब हमारे पास सिर्फ 9 वर्ष का समय बचा है , इसलिए इसे गंभीरता से ले और समय की समीपता को देखते हुये समय के महत्व को समझे।अब इतना तीव्र पुरुषार्थ करें कि 2026 में हम संपूर्ण हो जाए और नए युग सतयुग में बड़े से बड़े पद पर बैठे । हर लौकिक पिता अपने औलाद के लिए यही चाहता है कि मेरा बच्चा बड़े-से बड़े पद पर बैठे। परमात्मा शिव बाबा जो हम सभी के पिता है ,वे चाहते हैं कि मेरा बच्चा सतयुग में उच्च पद ले। तो आवे इस संकल्प के साथ हम लोग नव वर्ष की खुशियां मनावे। उक्त अवसर पर मीरा बहन एवं अतिथियो ने दीप प्रज्वलित किया, मोमबत्ती जलाई, केक काटी और सभी भाई बहनो को नव वर्ष की बधाई दी। उक्त अवसर पर उपस्थित रहनेवालो मे बीके शिव शंकर भाई, मनोज भाई गीत माता सहित अन्य लोग थे ।





























































