मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के अवधेश चौक के समीप से नगर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर अल्टो कार से गांजा की खेप लेकर बंजरिया थाना क्षेत्र के झखिया से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 45 लाख रुपये आंकी गई है।सदर डीएसपी-1 दिलीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने अवधेश चौक के समीप संदिग्ध अल्टो कार को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में छुपाकर रखा गया 45 किलो गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान उत्तर प्रदेश के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सतईपुरवा निवासी दिनेश सिंह और आयाज खान के रूप में हुई है।पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे एक बड़े मादक पदार्थ तस्करी सिंडिकेट के लिए कुरियर का काम करते हैं। प्रत्येक खेप पहुंचाने पर उन्हें करीब 20 हजार रुपये मिलते थे। उन्होंने बताया कि गांजा की खेप झखिया निवासी एक यादव से ली गई थी, जिसकी पहचान की जा रही है और उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी पहले भी मादक पदार्थ तस्करी के मामले में उत्तर प्रदेश की जेल में करीब चार से पांच वर्ष तक बंद रह चुके हैं। जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने फिर से तस्करी का धंधा शुरू कर दिया।इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापेमारी दल में सदर डीएसपी-1 दिलीप कुमार के अलावा इंस्पेक्टर राजीव रंजन, अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, दारोगा प्रमोद कुमार, केबी हनुमंत, सुबोध कुमार सिंह, नंदनी कुमारी, अनिल झा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।




























































