Home न्यूज पड़ोस में रहकर गोदाम से कर रहा था चोरी, जूता-चप्पल गोदाम में...

पड़ोस में रहकर गोदाम से कर रहा था चोरी, जूता-चप्पल गोदाम में चार महीने से चल रही चोरी का खुलासा, रंगेहाथ गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर के ठाकुरवाड़ी मोहल्ला स्थित व्यवसायी लालबाबु प्रसाद के जूता-चप्पल गोदाम में पिछले चार महीनों से हो रही चोरी का बुधवार रात खुलासा हो गया। चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा बदमाश रंगेहाथ पकड़ा गया। बताया जाता है कि आरोपी गोदाम के बगल में ही किराये पर रहता था और इसी का फायदा उठाकर रात के समय सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते गोदाम में प्रवेश करता था। वह लगातार जूता-चप्पल चोरी कर उन्हें बेच रहा था। अब तक करीब तीन लाख रुपये की चोरी कर चुका था। व्यवसायी को शक होने पर बुधवार रात जाल बिछाया गया, जहां आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार चोर की पहचान हेनरी बाजार दलित बस्ती निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए कुछ जूता-चप्पल भी बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि व्यवसायी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Previous articleअटल स्मृति दिवस पर नव उद्घाटित अटल चौक पर अटल प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन
Next articleफ्लैट किराये के नाम पर साइबर ठगी, खुद को आर्मी मैन बताकर 1.50 लाख रुपये हड़पे