मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
चकिया थाना पुलिस ने संवेदक राजीव रंजन हत्याकांड में नामजद आरोपी एवं राजद नेता देवा गुप्ता के आवास पर नोटिस तामील कराया है। नोटिस के माध्यम से पुलिस ने उन्हें थाना में उपस्थित होकर मामले में अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है।
पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस में पूछा गया है कि संवेदक राजीव रंजन की हत्या में उनकी संलिप्तता थी अथवा नहीं। उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड में देवा गुप्ता फिलहाल जमानत पर हैं।
गौरतलब है कि 20 अगस्त 2023 को चकिया प्रोफेसर कॉलोनी निवासी संवेदक राजीव रंजन की पावर हाउस चौक के समीप सब्जी दुकान के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक की मां किशोरी देवी के बयान पर चकिया थाना में पांच नामजद एवं दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
प्राथमिकी में पीपराकोठी थाना क्षेत्र के कुड़िया गांव निवासी पुष्कर सिंह, कुणाल सिंह, कोटवा थाना क्षेत्र के सागर चुरामन गांव निवासी रूपेश सिंह, गोविंदगंज थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया तथा छतौनी निवासी देवा गुप्ता को नामजद किया गया था।





























































