मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रामगढ़वा पुलिस ने एटीएम बदलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया है। इस जालसाज ने एक बुजुर्ग सुरेश सिंह का एटीएम कार्ड बदल लिया था और उनके खाते से 115000 रुपए निकाल लिया था।
मंगलपुर पंचायत के पनटोका के रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग सुरेश सिंह सेंट्रल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गए थे, तभी एक अज्ञात युवक ने चालाकी से उनका कार्ड बदल दिया। जब खाते से पैसे कटने का मैसेज आया, तो बुजुर्ग ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। धीरज कुमार पिता मुकेश कुमार कांटी तिवारी टोला थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है, उससे पुलिस पूछताछ कर अग्रतर कार्रवाइ्र में जुट गई है।





























































