Home न्यूज बेतिया राज की जमीन से हटाया जाएगा अतिक्रमण, 150 को दी गई...

बेतिया राज की जमीन से हटाया जाएगा अतिक्रमण, 150 को दी गई कब्जा हटाने की नोटिस

बेतिया डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पश्चिम चंपारण के बेतिया में बेतिया राज की भूमि पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इस क्रम में प्रशासन ने करीब 150 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से भूमि खाली करने का निर्देश दिया है।

बताया जा रहा है कि शहर में बेतिया राज की बहुमूल्य भूमि पर वर्षों से अवैध रूप से मकान, दुकान और अस्थायी ढांचे बने हुए हैं। बेतिया राज प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों की सूची बेतिया अंचल प्रशासन को सौंपी है, जिसके आधार पर यह कार्रवाई शुरू की गई है।

अंचल प्रशासन ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी। इस कदम के बाद क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर सतर्कता बढ़ गई है और लोगों के बीच इसकी चर्चा हो रही है।

जानकारी के अनुसार, शहर की मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण के कारण सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है, जिससे रोजाना जाम की समस्या बनी रहती है। इसका खामियाजा आम नागरिकों, स्कूली बच्चों, मरीजों और कार्यालय जाने वाले लोगों को उठाना पड़ रहा है।

प्रशासन बरवत सेना से गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल होते हुए पथरीघाट तक प्रस्तावित फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है। इस मार्ग को अतिक्रमण मुक्त किए जाने से यातायात व्यवस्था सुचारू होगी और शहर के विकास को गति मिलेगी।

अतिक्रमण हटाओ अभियान में बेतिया नगर निगम भी सक्रिय हो गया है। नगर निगम की ओर से भी संबंधित अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजे गए हैं। जिला प्रशासन का कहना है कि सड़कों का चौड़ीकरण कर शहर को जाम से राहत दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

 

Previous articleब्रेकिंगः अरेराज में एटीएम फ्राड को पकड़ पुलिस के हवाले किया
Next articleडीएलसीसी व डीएलआरएसी की बैठक में लोन योजना की समीक्षा, अनुपस्थित बैंककर्मियों से स्पष्टीकरण