मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पटना के एक व्यवसायी ने मोतिहारी शहर के बलुआ टाल क्षेत्र निवासी राकेश श्रीवास्तव पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। व्यवसायी आशुतोष कुमार ने इस संबंध में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज आवेदन में आशुतोष कुमार ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान आशुतोष इंटरप्राइजेज से 94,807 रुपये का सामान राकेश श्रीवास्तव द्वारा मंगाया गया था, जिसके बदले में उन्हें एक चेक दिया गया था। इसके अलावा बेगूसराय स्थित बिजेता इंटरप्राइजेज से 2.52 लाख रुपये की अगरबत्ती भी राकेश श्रीवास्तव को सप्लाई की गई।
आरोप है कि कई बार पैसा मांगने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। इसी सिलसिले में जब आशुतोष कुमार उनके घर पहुंचे, तो राकेश श्रीवास्तव ने उन्हें गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी।
नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

























































