Home न्यूज पूर्वी चंपारण के 55 गांवों में किया गया महिला संवाद कार्यक्रम, डीएम...

पूर्वी चंपारण के 55 गांवों में किया गया महिला संवाद कार्यक्रम, डीएम व एसडीओ ने भी की शिरकत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिला में कुल 55 गांवों पर किया गया महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी ने सदर मोतिहारी प्रखंड की बासमनपुर पंचायत के संतपुर गांव में आयोजित संवाद कार्यक्रम में शिरकत की।
मुख्यमंत्री बिहार द्वारा पटना में हरी झंडी दिखाने के साथ ही महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पूर्वी चंपारण जिला में आज कुल 55 गांवों में
संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिलाधिकारी खुद सदर मोतीहारी प्रखंड के बससमनपुर पंचायत के संतपुर में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर मोतिहारी,सिविल सर्जन, निदेशक डीआरडीए, डीपीएम जीविका सहित जीविका संगठन के पदाधिकारी, बड़ी संख्या में जीविका दीदी एवं गांव की अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
महिला संवाद कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक गंभीर पहल है जिसके माध्यम से महिलाओं की सरकार से अपेक्षा एवं सार्वजनिक हित में उनकी सुझाओं की जानकारी प्राप्त की जा रही है और उसका दस्तावेजीकरण किया जा रहा है। महिलाओं से प्राप्त सुझाव एवं उनकी अपेक्षाओं को सूचीबद्ध कर जिला प्रशासन की तरफ से राज्य सरकार को भेजा जाएगा जिस पर राज्य सरकार के द्वारा आगे निर्णय लेकर योजनाएं बनाई जाएगी।
महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अभी तक लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की जानकारी ऑडियो विजुअल के माध्यम से महिलाओं को दी जा रही है एवं राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं से उनके जीवन में आए आमूल चूल परिवर्तन को उन्हीं के जुबानी सुनी जा रही है। इसके पश्चात महिलाओं के लिए खुला मंच उपलब्ध कराया जा रहा है जिसमें वह अपनी मांगों को रख रही हैं, जिसे वहां पर उपस्थित पदाधिकारी एवं कर्मी नोट कर रहे हैं ।
संतपुर में आयोजित कार्यक्रम में आज जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए कुल 22 योजनाएं चिन्हित की गई है, उसका संकलन एक पंपलेट में किया गया है आप सभी उस पंपलेट को अच्छे से पढ़ें, योजनाओं की जानकारी रखें और उसका भविष्य में लाभ उठाएं। कार्यक्रम उपस्थित सभी महिलाओं को पंपलेट का वितरण किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन आज आपके समक्ष आया है। आप अपनी बातों को निर्भीक रूप से रखिए। आपकी बातों को सरकार तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। आप सभी का सुझाव और मांग बहुत ही उपयोगी होगा जिस पर आने वाले समय में सरकार नीति और कार्यक्रम बनाएगी। आज से कार्यक्रम पूरे जिला में शुरू हुआ है और आगे दो माह तक यह लगातार चलेगा।
कार्यक्रम में ऐसी महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किया जिन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अच्छी उपलब्धि अर्जित की है और अपने को आत्मनिर्भर बनाया है जबकि कुछ महिलाओं के द्वारा गांव में पक्की सड़क, पानी के निकास की व्यवस्था एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की मांग की गई।

Previous articleमोतिहारी में 10 हजार का इनामी कुख्यात शराब माफिया चन्दन गुप्ता गिरफ्तार, लंबी है अपराधों की फेहरिश्त
Next articleकोटवा के इस गांव में आयोजित हुआ महिला संवाद कार्यक्रम