केजरी वॉल उवाच – अरे यार मजाक कर रहा था, सीरीयस ले लिया, क्यों?
सचिन कुमार सिंह
अरे भाई, दिल्ली की जनता तो बड़ी सीधी-सादी निकली! केजरीवाल जी ने कहा “जो मुझे जेल में देखना चाहता है, वो बीजेपी को वोट दे”, और दिल्ली वालों ने बड़े प्यार से कहा – “ठीक है गुरु, आपकी इच्छा सिर माथे!” 😂🚀
अब बेचारे सोच रहे होंगे कि “मजाक कर रहा था भाई, सीरियस क्यों ले लिया?” लेकिन जनता बोली – “अरे भाई, तुमने खुद ही ऑप्शन दिया था, हमने तो बस डेमोक्रेसी का सम्मान किया!” 🤣
लगता है अगली बार “जो मुझे PM देखना चाहता है, वो AAP को वोट दे” बोलना पड़ेगा, ताकि कुछ उल्टा असर हो जाए! लेकिन ध्यान रहे, कहीं जनता इसे भी सीरियसली ना ले ले… फिर तो और बुरा हाल होगा! 😆😂
अरे भइया, दिल्ली वालों ने तो गजब ही कर दिया! केजरीवाल जी ने बड़ी भावुक अपील की थी – “जो मुझे फिर से जेल में देखना चाहता है, वो बीजेपी को वोट दे।” अब जनता भी सोच में पड़ गई कि “बात तो ठीक कह रहे हैं बंदा, क्यों न उनकी ये मुराद पूरी कर दी जाए?” 😆
और फिर क्या था, लोग निकले घर से, पहुंचे पोलिंग बूथ और ईवीएम का बटन दबा दिया – “लो भाई, अब जेल की तैयारी कर लो!” 🤣
मतलब दिल्ली वालों ने इस बयान को इतनी ईमानदारी से फॉलो किया कि खुद केजरीवाल जी भी सोच रहे होंगे – “अबे, मजाक कर रहा था यार!” 😂
अब हालत ये है कि AAP के दफ्तर में सन्नाटा पसरा है, और बीजेपी वाले ढोल-नगाड़े बजा रहे हैं। केजरीवाल जी अब अपने सलाहकारों से पूछ रहे होंगे – “भाई, हमने क्या गलती कर दी?” और सलाहकार बोले – “सर, गलती ये हो गई कि आपने जनता को ऑप्शन दे दिया!” 😜
सियासत का खेल भी निराला है भइया! नेता जनता को बहलाने की सोचते हैं, लेकिन कभी-कभी जनता भी नेता को सबक सिखाने का मौका ढूंढ ही लेती है। इस बार तो जनता ने ऐसा सबक सिखाया है कि अगली बार केजरीवाल जी कोई अपील करने से पहले दस बार सोचेंगे! 😆😂
अब AAP के बड़े नेता हार की वजहें गिनवा रहे हैं:
🟢 1. जमुना का पानी BJP के इशारे पर गंदा हुआ!
मतलब BJP इतनी तेज़ है कि चुनाव के ठीक पहले यमुना में झाग भरवा दिया? 🤣
दिल्ली वालों ने भी सोचा होगा – “अच्छा? तो 10 साल से जो झाग आ रहा था, वो अब दिखा?”
🟡 2. EVM खराब थी!
हर चुनाव में हारने वाली पार्टी यही बोलती है, लेकिन जब यही EVM 2020 में 62 सीटें दिला रही थी, तब EVM दूध से धुली हुई थी!
जनता बोली – “भाई, EVM को मत कोसो, इस बार तो हमने खुद सोच-समझकर तुम्हें OUT कर दिया!” 😂
🔴 3. बीजेपी ने हमारे नेताओं को जेल में डाल दिया!
अरे भइया, जनता ने तो खुद ही BJP को वोट देकर “एक और टिकट जेल के लिए बुक कर दिया!”
अब बेचारे केजरीवाल जी सोच रहे होंगे – “भाई, मैंने तो हल्के-फुल्के अंदाज में कहा था, ये दिल्ली वाले सच में मुझे जेल भेजने पर क्यों तुल गए?” 🤣
निष्कर्ष:
इस बार का चुनाव जनता और नेताओं के बीच सीधा संवाद था –
👉 केजरीवाल: जो मुझे जेल में देखना चाहते हैं, वो BJP को वोट दें!
👉 जनता: अच्छा? चल भाई, तेरा सपना पूरा कर देते हैं! 😆😂
अब बेचारे दिल्ली में हारने के बाद बैठे सोच रहे होंगे – “काश, हमने कोई और डायलॉग मारा होता!” लेकिन राजनीति में बोलने से पहले दस बार सोचना पड़ता है, वरना जनता “बात को लिफाफे में डालकर स्पीड पोस्ट कर देती है!” 📮😂