Home न्यूज मोतिहारी के रघुनाथपुर से 10 हजार का इनामी बदमाश करण गिरफ्तार

मोतिहारी के रघुनाथपुर से 10 हजार का इनामी बदमाश करण गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी शहर सहित जिले का 10 हजार का इनामी बदमाश जो ड्रग तस्करी के मामले में फरार चल रहा था को मोतिहारी पुलिस ने रघुनाथ पुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करते हुए पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा द्य पकडे गए अपराधी की पहचान करण कुमार है जो रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है द्य बताते चले की उक्त अपराधी ड्रग तस्करी के मामले में वांछित था वहीँ मोतिहारी पुलिस ने इसकी फिरारी को लेकर 10 हजार की इनाम की घोषणा की थी।

 

Previous articleचर्चित सिमरन कांड के आरोपी शमीम पर चलेगा स्पीडी ट्रायल, रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस
Next articleसोनपुर मेला अपने शबाब पर, बड़े-बड़े झूले व थियेटर बने हुए हैं आकर्षण का केन्द्र