मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पहाड़पुर में अपहृता की बरामदगी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम सरेया लिपनी गॉव गई थी, जहाँ शम्भु प्रसाद एवं उनके परिवार वालों द्वारा पुलिस टीम पर हमला कर परि०पु०अ०नि० सोनू कुमार एवं गृहरक्षक मुन्ना कुमार पासवान को जख्मी किया गया। जिस संदर्भ में 07 नामजद एवं 10-15 अज्ञात के विरूद्ध पहाड़पुर थाना कांड सं0-490 / 24 दर्ज कर प्राथमिकी अभियुक्त अनिता देवी को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
थानाध्यक्ष, पहाड़पुर थाना का वेतन धारित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। शिथिल कार्रवाई से संबंधित अंचल पुलिस निरीक्षक, अरेराज अंचल एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरेराज के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन कर पुलिस टीम पर हमला करने वाले सभी को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। सभी हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु 5000 रूपये की इनाम राशि की घोषणा की गयी है। पुलिस पर हमला से संबंधित सभी पुराने केस की समीक्षा कर अपराधियों को जेल भेजा जाएगा। उक्त कांड में शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने चेतावनी दी है कि नामजद अभियुक्त 24 घंटे में समर्पण नहीं किए तो माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर घर की कुर्की की जाए