मोतिहारी। एसके पांडेय
पहाड़पुर प्रखंड क्षेत्र की कोटवा पंचायत के लखनीपुर गांव में वार्ड नंबर 7 के सरपंच का पंच संजय राम और सटे बगल मे राजूराम का घर शनिवार देर संध्या समय दोनो व्यक्ति का एक एक घर जलकर राख हो गया ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
पीड़िता के कथना अनुसार घर में रखे 50,000 रुपया, 2 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल गेहूं, कपड़ा, फर्नीचर का सामान जलकर राख हो गया। पीड़िता मजदूरी करके अपने को डॉक्टर से दिखाने के लिए रुपया जमा किया था, आग लगने का कारण का पता नहीं चल पा रहा है। कोई बिजली के शॉर्ट सर्किट का बात कर रहा है कोई कुछ बता रहा है अगलगी कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।






















































