बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
कैमूर में एक डांस टीचर (23) ने एक बच्ची (13) के साथ दरिंदगी की। पीड़िता औरंगाबाद जिला की रहने वाली है, जो भटक कर मोहनिया आ गई थी। सोमवार की देर रात मोहनिया स्टेशन के पास बच्ची भटक रही थी, तभी आरोपी टीचर की नजर उस पर पड़ी। सुनसान जगह पर उसने बच्ची के साथ रेप किया।
इसके बाद वह उसे लेकर स्टेशन की ओर आ रहा था। तभी गश्ती पुलिस की नजर रो रही बच्ची पर गई। बच्ची से रोने का कारण पूछने पर घटना का पता चला।
इस संबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया।
यह है पूरी कहानी
आरोपी मोहनिया स्टूवरगंज का रहने वाला बबलू कुमार (23) है। सोमवार की देर रात मोहनिया शहर में बच्ची भटक रही थी। जिसको घर पहुंचाने का लालच देकर युवक अपने साथ ले गया। सुनसान जगह पर आरोपी डांस टीचर बबलू ने उसके साथ रेप किया। इसके बाद उसे रेलवे स्टेशन की ओर ले जाने लगा। दर्द से पीड़ित बच्ची जब कराह रही थी, तभी उस पर नजर मोहनिया पुलिस के गश्ती टीम की पड़ी।
बच्ची ने पुलिस को देख आपबीती बताई। बच्ची औरंगाबाद की रहने वाली है। डांस टीचर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ किया। पूछताछ के क्रम में पुलिस को भी डांस शिक्षक चकमा देना चाहा। लेकिन पुलिस उसके झांसे में नहीं आई और पुलिस ने बच्ची सहित उसको थाने ले आई।
पीड़िता की मेडिकल मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में जांच कराई गई और बच्ची के घरवालों को सूचना देकर मोहनिया थाने बुलाया गया। वहीं डांस शिक्षक को नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी फैज अहमद खान ने बताया कि बबलू कुमार (23) ने एक नाबालिग के साथ रेप किया है। बच्ची अपने घर से 3 दिन से गायब थी। अपने घर से भटक कर मोहनिया शहर में आ गई थी। सोमवार को देर रात लगभग 12 बजे स्टेशन के तरफ से इस बच्ची को बबलू कुमार जो डांस टीचर है। बहला-फुसलाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
दुष्कर्म करने के बाद उसको रेलवे स्टेशन के तरफ लेकर जा रहा था बच्ची रो रही थी। पुलिस की गश्ती टीम की नजर उस पर पड़ी और शक हुआ। बच्ची को पुलिस अभिरक्षा में रखकर मेडिकल कराया गया और बबलू कुमार को जेल भेज दिया गया।