Home न्यूज बिहार में उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर...

बिहार में उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर मधुरेंद्र ने रेत पर उकेरी कलाकृति, किसानों में खुशी की लहर

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क


बिहार बागवानी महोत्सव के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने राजधानी पटना में एक फिर से एक ट्रक रेत पर 6 फिट ऊंची रेत पर जीटैग की विशाल आकृति उकेर कर महोत्सव में आए सभी किसानों भाई- बहनों का ध्यान आकर्षित किया है।

बता दें कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने अपनी बेहतरीन कला से पटना के शहिद वीर कुंवर सिंह आजादी पार्क में रेत पर बिहार के धरोहर मिथिला मखाना, मगही पान, भागलपुरी जर्दालू और बिहार का गौरव शाही लीची व मधुमक्खी पालन सहित अन्य उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर अपनी कलाकृति बनाकर बिहार के किसानों के लिए खुशी का संदेश दिया है।

 

यह आकर्षण का केंद्र बना हैं। लोग इस सुंदर तस्वीर के सामने अपने मोबाइल फोन में अपनी सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे हैं। इस कलाकृति को देखकर हर कोई मोहित हो रहा हैं। इस कलाकृति के जरिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार के कई उत्पादों के साथ जीआई टैग लगने पर अपनी खुशी जाहिर करते बिहार के कृषि विभाग उद्यान निदेशालय को बधाई भी दी हैं।

Previous articleबिहार के 5 एमएलसी सीटों पर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन, 31 मार्च को होगा मतदान
Next articleडीएम शीर्षत कपिल अशोक ने सरकार प्रायोजित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर दिये ये निर्देश