Home न्यूज मोतिहारी में अपाची बाइक के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, शव...

मोतिहारी में अपाची बाइक के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, शव जलाया

मोतिहारी। एडी

कोटवा थाना क्षेत्र के चितरिया गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने व साक्ष्य को छुपाने के लिए आनन- फानन में शव को जला दिया गया। मृतका सुमन देवी संतोष राम की पत्नी बतायी गयी है। मामले में मृतका के पिता तुरकौलिया थाना के लक्ष्मीपुर निवासी विनोद राम ने बताया कि थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी 6 जून 2017 को कोटवा थाना के चितरिया निवासी झगरू राम के पुत्र संतोष राम से की थी। विवाह के बाद से ही अपाची बाइक के लिए लड़की को पति, सास, स्वसुर, देवर, ननद के द्वारा प्रताड़ित किया जाता था।

इसी बीच विगत 15 फरवरी को पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी गई। साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को जलाया जा रहा था। तभी ग्रामीणों ने उनके मोबाइल पर इसकी सूचना दी। जब वे पहुंचे तो घर में कोई सदस्य नहीं था। घर के पीछे बांसवारी में शव को जलाया जा रहा था। जब वे लोग वहां पहुंचे तो वे सब भाग गए। जिसके बाद इसकी सूचना कोटवा पुलिस व 112 की टीम को दी गई। इस बाबत कोटवा थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि अभी थाना को आवेदन आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Previous article18 फरवरी से केविके पीपराकोठी में होगा तीन दिनी आत्मनिर्भर कृषि महोत्सव, लगेगी उद्यान प्रदर्शनी
Next articleमोतिहारी में पुत्र ने किया प्रेम विवाह तो बड़े भाई व पिता को रस्सी से बांधकर पीटा