मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में बेटे की प्यार की सजा परिवार को मिल रही है। एक युवक और उसके पिता को रस्सी से बांधकर पूरे गांव के सामने पीटा गया। इनका कसूर बस इतना था कि युवक के छोटे भाई ने गांव की एक लड़की से लव मैरिज की थी। शादी के एक साल बीत चुके हैं। पर लड़की के परिजनों ने युवक के बड़े भाई और उसके पिता को बुधवार को पीटा। मामला चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपुर सिरसा पट्टी गांव का है।
तुलसी राम (50) और उनके 24 साल का बेटे राजू राम के साथ मारपीट हुई है। चकिया पुलिस को जैसे ही मारपीट की सूचना मिली। पुलिस ने दोनों को छुड़वाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल तुलसी राम ने बताया कि करीब एक साल पहले मेरे छोटे बेटे राजेश राम ने गांव की ही एक युवती से प्रेम विवाह किया था। दोनों गांव से भाग कर दूसरे राज्य में रह रहे हैं। वो कहा रह रहे हैं, हमें जानकारी नहीं। मैं बड़े बेटे राजू कुमार समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जमुना नगर में रहकर मजदूरी करता हूं।
इसी बीच लड़की पक्ष के पांच लोग बबलू राम, मनीष राम, पवन कुमार, राजेश राम और दीपक कुमार आ धमके। हम दोनों पिता और पुत्र को घसीटते हुए अपने घर पर ले गए। वहां मोबाइल फोन छीन कर रस्सी से पैर हाथ बांध दिया और चार घंटे तक बेरहमी से पिटाई की।
चकिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम भेज कर दोनों इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की तरफ से अभी कोई आवेदन मिला है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।