Home न्यूज इंटर की परीक्षा दिलाकर बहन संग जा रही थी किशोरी, पीछे से...

इंटर की परीक्षा दिलाकर बहन संग जा रही थी किशोरी, पीछे से आ रही ट्रेन के झटके से हुई घायल, ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में हो रही इंटर परीक्षा में परीक्षा दे रही सोनी कुमारी को सेंटर से लाने गई उसकी छोटी बहन ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, वहां मौजूद सिपाही जख्मी किशोरी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के मजुराहा गांव की सोनी कुमारी इंटर की परीक्षा दे रही है।

 

उसका सेंटर जिला स्कूल में पड़ा है। शनिवार को इंग्लिश का परीक्षा था, परीक्षा खत्म होने के बाद अपनी छोटी बहन 15 वर्षीय रागिनी कुमारी के साथ साइकल से रेलवे लाइन किनारे से जा रही थी, इसी बीच वह ट्रेन आ गई और इसे पता नहीं चला और ट्रेक का झटका लग गया, झटका लगने के कारण वह कुछ दूर फेंका गई, वही ड्यूटी पर तैनात सिपाही मुन्ना चौबे उसे उठा कर आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहा इलाज चला है। मुन्ना के इस तत्परता के लिए लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। वही किशोरी की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है।

क्या कहती है पुलिस

वहां तैनात सिपाही मुन्ना चौबे ने बताया कि परीक्षा खत्म होने के बाद दोनो घायल रागिनी और उसकी बड़ी बहन सोनी दोनो पैदल लाइन के किनारे से जा रही थी, रागिनी साइकिल लेकर जा रही थी, उसके पीछे उसकी बड़ी बहन थी, इसी बीच ट्रेन आ गई, जिससे उसे खटका लगा और वह कुछ दूर फेंका गई, इस दौरान इसे सर में पांव में गंभीर जख्म आया है। सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। अपनी आंखों के सामने अपनी छोटी बहन ट्रेन की चपेट में आने के बाद गंभीर रूप से घायल हो जाने के बाद बड़ी बहन का रो रोकर बुरा हाल हैं। सिपाही मुन्ना द्वारा परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है।

ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत
मोतिहारी। सप्तक्रांति ट्रेन से गिरने से एक यात्री की मौत हो गई। सुगौली मझौलिया रेल खंड के बहुरूपिया गुमटी के समीप की घटना बताई जाती है। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

Previous articleगुड न्यूजः फ्लिपकार्ट में डिलीवरी एग्जीक्यूटिव बनने का सुनहरा अवसर, 07 फरवरी को यहां लगेगा जॉब कैंप
Next articleजूलियन क्रिकेट क्लब रेड ने चन्द्रशेखर आजाद क्रिकेट क्लब रेड को 64 रन से हराया