Home न्यूज 59 वां मुफ्त साप्ताहिक भोजन वितरण, मोतिहारी स्टेशन पर जरूरतमंदों को कराया...

59 वां मुफ्त साप्ताहिक भोजन वितरण, मोतिहारी स्टेशन पर जरूरतमंदों को कराया गया भोजन

मोतिहारी। अशोक वर्मा
पिछले 59 सप्ताह से शहर में बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर गरीब असहाय जरूरतमंदों का पेट भरने मे नगर के समाजसेवी लगे हुए हैं। जरूरतमंद लोग जिसमें ठेला , रिक्शा चालक,रेल यात्री, रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले मजदूर आदि को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने वाली संस्था मानवता का मिसाल भी पेश कर रही है। देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओकारनाथ जालान सेवा संस्थान द्वारा प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1रू00 से 3रू00 तक मुफ्त भोजन वितरण का सिलसिला जारी है ।

 

इसमें प्रत्येक सप्ताह 400 से अधिक लोग भोजन का आनंद लेते हैं। 59 वां फ्री सप्ताहिक भोजन वितरण आयोजन का शुभारंभ करते हुए मिशन अन्नपूर्णा रसोई के संचालक सामाजिक कार्यकर्ता राम भजन ने बताया कि मिक्स सब्जी वाली खिचड़ी और आचार का भोजन आज कराया गया ।समय पर भोजन का मीनू भी मौसम के अनुसार बदलता है साथ ही पोषण का ध्यान रखकर सब्जियां भी बदलती रहती हैं। वहीं सीतादेवी ओकारनाथ जालान के संस्थापक और मिशन अन्नपूर्णा रसोई के मुख्य दाता विनोद जालान कहते हैं कि लोगों को भोजन करा कर मन अंदर से खुश हो जाता है। वहीं भोजन ग्रहण करने वाले बताते हैं कि बहुत ही अच्छा और स्वादिष्ट भोजन दिया जा रहा है । इस कार्य में आश्रम अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा ,राजेंद्र जालान ,विकी कुमार रविंद्र कुमार, गुड्डू कुमार ,अभय श्रीवास्तव लगातार सेवा दे रहे हैं।

Previous articleकेंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की गोलीमार हत्या करने की साजिश रचने का आरोपी धराया, कही यह बात
Next articleभाजपा बूथ सशक्तिकरण अभियान के लिए समय सीमा निर्धारित, 14-20 मार्च तक करना है यह काम