Home न्यूज मोतिहारी में 7 मई से शुरू होगा शस्त्र अनुज्ञप्ति नवीकरण का काम,...

मोतिहारी में 7 मई से शुरू होगा शस्त्र अनुज्ञप्ति नवीकरण का काम, डीएम ने दिए ये निर्देश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा जिला स्क्रीन कमेटी की बैठक में जिला में पंजीकृत सभी शस्त्र अनुज्ञप्ति जो पूर्वी चंपारण जिला से निर्गत एवं बाह्य पंजी में दर्ज है की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिया गया। इनसे कहा गया है कि 07.05. 2025 से दिनांक 17.05.2025 तक स्वयं उपस्थित होकर अपने शस्त्र तथा कारतूस का संबंधित थाना/अंचल कार्यालय में भौतिक सत्यापन करा लें। जिन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी द्वारा अद्यतन नवीकरण नहीं कराया गया है उन्हें अभिलंब नवीकरण कराने का निर्देश दिया गया है।
इस जिले में बाह्य शस्त्र अनुज्ञप्ति पंजी में दर्ज अनुज्ञप्ति धारी द्वारा अपने शस्त्र का सत्यापन/अद्यतन नवीकरण नहीं कराया गया है, को अभिलंब सत्यापन/नवीकरण कराने का निर्देश दिया गया है।
अन्य राज्य/ जिला के द्वारा निर्गत शस्त्र अनुज्ञप्ति के धारक द्वारा इस जिले के बाह्य पंजी में इंद्राज नहीं कराया गया है, उनके द्वारा बाह्य शस्त्र अनुज्ञप्ति पंजी में दर्ज कराने तथा दर्ज नहीं करने की स्थिति में शस्त्र जमा कराने का निर्देश दिया गया है।
अन्य राज्य से कितना शस्त्र अनुज्ञप्ति जारी है, उसका डेटा थानाध्यक्ष द्वारा तैयार करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है।

Previous article27 मई तक चलेगा बिहार विस चुनाव को लेकर ईवीएम व वीवीपैट की जांच का काम
Next articleचुनावी साल में वायदों की बरसातः गुणवत्ता के साथ बेहतर सड़क का निर्माण प्राथमिकता, बोले पथ निर्माण मंत्री नितीन नवीन, पहुंचे मोतिहारी