मोतिहारी। यूथ मुकाम
15 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित समाधान यात्रा के पूर्व तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने समाहरणालय, मोतिहारी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई तथा रंग रोगन करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
मौके पर उप विकास आयुक्त, प्रशिक्षु समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.