Home न्यूज पकड़ीदयाल में ठंड से बचाव को वार्ड पार्षदों ने दलित बस्ती के...

पकड़ीदयाल में ठंड से बचाव को वार्ड पार्षदों ने दलित बस्ती के 100 असहायों में बांटे कंबल

मोतिहारी। एसके पांडेय
पकड़ीदयाल नगर पंचायत के सिनेमा हॉल रोड स्थित मां गिरजा देवी विवाह भवन में नगर पंचायत वार्ड 7 पार्षद संजय किसान ने कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए वार्ड में दलित बस्ती के सौ असहायों एवं जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया। इस संदर्भ में नगर वार्ड पार्षद संजय किसान ने बताया कि प्रत्येक साल ठंड के मौसम में असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया जाता है।

इस साल मात्र बीस कंबल नगर पंचायत से मिला था। जबकि अपने निजी कोष से अस्सी कंबल की व्यवस्था कर कुल सौ कंबल का वितरण किया गया। मौके पर कृष्ण जायसवाल उर्फ सरदार जी, बिट्टू कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, रमाशंकर कुशवाहा, भूलन कुशवाहा, बैजू प्रसाद, रामनाथ प्रसाद आदि थे।

Previous articleस्वरांजलि सेवा संस्थान ने मंत्री डा.संतोष कुमार सुमन को अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्मानित, माघ मेला को राजकीय दर्जा दिलाने की मांग
Next articleभागलपुर में अमृतपुरूष अमरेंद्र सम्मान से नवाजे गए चंपारण के लाल रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार