Home न्यूज एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर...

एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन व आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर 5 अप्रैल से बेमियादी अनशन करेंगे मुखिया राजू बैठा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुफ्फसिल थाना मोतिहारी में अनु जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज कई मामले में एक्ट के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा। इससे मुझे न्याय मिलने में देरी हो रही है।

 

यह आरोप लगाया है मुखिया सह सचिव मुखिया संघ, बिहार राजू बैठा ने। उनका कहना है कि कांड संख्या- 469 व 862 में वारंट, इश्तहार व कुर्की होने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने, दर्ज़ मामले में एससी-एसटी एक्ट के प्रावधानों का आईओ एवम पर्यवेक्षण कर्ता द्वारा उल्लंघन किए जाने तथा जनप्रतिनिधियों को प्रताड़ित एवम अपमानित करने क , पुलिस द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करने , कांडो में कारवाई नही कर पक्षपात करने के विरुद्ध दिनांक 5 अप्रैल से कचहरी चौक पर बेमियादी अनशन किया जाएगा। जिसकी लिखित सुचना एसडीएम सदर, पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण एवम जिलाधिकारी पूर्वी चम्पारण को ईमेल से दे दी गई है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी और अपने पद का दुरुपयोग करने वाले पुलिस अधिकारी पर सेक्शन 4के तहत प्राथमिकी दर्ज नही होती हैं तब तक अनशन जारी रहेगा।

Previous articleस्वच्छता और व्यवहार परिवर्तन को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व स्वच्छता समिति सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
Next articleब्रहमाकुमारियों ने थामी नशा मुक्त भारत अभियान की कमान, दिया यह संदेश